किस राज्य द्वारा ‘मोहन राकेश नाट्य एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है?
दिल्ली
महान नाटककार मोहन राकेश के सम्मान में दिल्ली सरकार द्वारा चार दिवसीय ‘मोहन राकेश नाट्य एवं सम्मान समरोह’ का आयोजन किया जायेगा। इस इवेंट इया उद्देश्य उभरते हुए कलाकारों को थिएटर के क्षेत्र में उचित मंच प्रदान करना है।