किस राज्य ने ‘ग्रासरूट ओलिंपिक – मिशन टैलेंट हंट’ लांच किया है?
असम
असम ओलिंपिक संघ ने हाल ही में ‘ग्रासरूट ओलिंपिक – मिशन टैलेंट हंट’ कार्यक्रम लांच किया। इसका उद्देश्य राज्य में प्रतिभाओं की खोज करना है तथा उन्हें ओलिंपिक के लिए तैयार करना है। इस लांच की घोषणा असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा की गयी। सर्बानंद सोनोवाल असम ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष हैं।