किस राज्य सरकार ने विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की घोषणा की है?
उत्तर – गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की घोषणा की है। इसका उद्देश्य बच्चों में नवोन्मेष की भावना जागृत करना है। यह घोषणा उन्होंने बाल नवोन्मेष उत्सव के दौरान की, इसका आयोजन गुजरात विश्वविद्यालय की स्टार्टअप कौंसिल ‘GUSEC’ द्वारा यूनिसेफ के साथ मिलकर किया गया।