किस राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवार को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किया?
उत्तर – महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने शहीद होने तथा अक्षम (disabled) हो जाने वाले सैनिकों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में वृद्धि को मंज़ूरी दे दी है। इससे पहले महाराष्ट्र के सैनिक के शहीद होने पर राज्य सरकार द्वारा 25 लाख रुपये प्रदान किये जाते थे, अब इस राशि में चार गुणा वृद्धि की गयी है। बढ़ी हुई राशि 1 जनवरी, 2019 से लागु होगी।
मुख्य बिंदु
हाल ही में केंद्र सरकार तथा कई राज्य सरकारों ने भी शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में वृद्धि की थी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र ने शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया था।
घायल होने वाले जवानों को पहले 8.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये प्रदान किये जाते थे, अब इस राशि को बढ़ाकर 20-60 लाख रुपये कर दिया गया है।
इस बढ़ी हुई राशि का लाभ उन सैनिकों के परिवारों को होगा जो महाराष्ट्र के निवासी हैं और जो भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना, BSF तथा CRPF इत्यादि में कार्यरत्त हैं।
यदि जवान शहीद हो जाता है तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जायेंगे।
1 से 25% अक्षमता (disability) पर 20 लाख रुपये दिए जायेंगे।
26 से 50% अक्षमता (disability) पर 34 लाख रुपये दिए जायेंगे।
51 से 100% अक्षमता (disability) पर 60 लाख रुपये दिए जायेंगे।