किस राज्य सरकार ने सजा याफ्ता विदेशी कैदियों के लिए ‘सेफ हाउस’ निर्मित करने का निर्णय लिया है?
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार ने उन विदेशी कैदियों के लिए ‘सेफ हाउस’ निर्मित करने का निर्णय लिया है जो अपनी सज़ा पूरी कर चुके हैं और प्रत्यर्पण का इंतज़ार कर रहे हैं। NCRB के डाटा के अनुसार राज्य में अभी 284 बंगलादेशी, 25 नाइजीरियन, 5 पाकिस्तान, 3 नेपाली, 2 चीनी तथा कुछ एक म्यांमार के कैदी अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।