किस राज्य सरकार ने हाल ही में अशफाकुल्लाह खान जूलॉजिकल गार्डन के लिए 234 करोड़ रुपये मंज़ूर किये?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने गोरखपुर में अशफाकुल्लाह खान जूलॉजिकल गार्डन के लिए 234 करोड़ रुपये मंज़ूर किये। इस उद्यान का नाम स्वतंत्रता सेनानी अशफाकुल्लाह खान के नाम पर रखा गया है। इस उद्यान का क्षेत्रफल 121 एकड़ होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोज़गार का सृजन भी होगा।