किस राज्य सरकार ने CM हेल्पलाइन 1076 लांच की है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने टोल-फ्री चीफ मिनिस्टर हेल्पलाइन नंबर 1076 लांच किया है, इसके द्वारा राज्य के लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और इन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटान भी किया जायेगा। यह हेल्पलाइन नंबर 24*7 कार्य करेगा, इस नंबर पर राज्य का कोई भी व्यक्ति किसी भी समय अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। इस हेल्पलाइन के लिए 500-सीटर कॉल सेंटर की स्थापना की गयी है। इस कॉल सेंटर द्वारा प्रतिदिन 80,000 आउटबाउंड तथा 55,000 कॉल्स हैंडल की जा सकती है। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद उसे SMS के द्वारा सूचित किया जायेगा कि उसकी शिकायत सम्बंधित विभाग को भेज दी गयी है।