किस वैज्ञानिक को जे.सी. बोस फ़ेलोशिप प्रदान की गयी?
उत्तर – डॉ. के. थंगराज
सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. के. थंगराज को जे. सी. बोस फ़ेलोशिप प्रदान की गयी, उन्हें यह फ़ेलोशिप जनसँख्या तथा मेडिकल जेनोमिक्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान की गयी है।
जे. सी. बोस फ़ेलोशिप किसी वैज्ञानिक को उत्कृष्ट कार्य के लिए साइंस व इंजीनियरिंग अनुसन्धान बोर्ड, विज्ञान व तकनीक विभाग द्वारा प्रदान की जाती है।