किस शहर में हाल ही में रक्षा अताशे सम्मेलन 2020 (Defence Attaches Conference) का आयोजन किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में रक्षा अताशे सम्मेलन 2020 (Defence Attaches Conference) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि भारत 10 अन्य देशों में अपने रक्षा अताशे भेजेगा। इससे रक्षा कूटनीति को बल मिलेगा।