किस IIT ने 250 करोड़ रुपये का ग्लोबल एलुमनाई एंडोमेंट फण्ड लांच किया है?
IIT दिल्ली
IIT दिल्ली ने 250 करोड़ रुपये का ग्लोबल एलुमनाई एंडोमेंट फण्ड लांच किया है। इस फण्ड से छात्रों को 10,000 डॉलर की सहायता प्रदान की जायेगी। इस एंडोमेंट मॉडल का उद्देश्य सात वर्ष की अवधि में 1 अरब डॉलर के कार्पस के लक्ष्य को प्राप्त करना है।