कू एप्प (Koo App) क्या है?

पिछले कुछ दिनों में ‘कू’ एप्प (Koo App) काफी ख़बरों में रही है। दरअसल नाइजीरिया की सरकार ने ‘कू’ एप्प पर अपना आधिकारिक अकाउंट बनाया है, इसके अलावा नाइजीरिया से यूजर बड़ी मात्रा में कू एप्प का उपयोग कर रहे हैं। हाल ही में नाइजीरिया की सरकार ने ट्विटर पर देश में प्रतिबन्ध लगा दिया था।

मुख्य बिंदु

यह भारतीय एप्प ‘कू’ एक लिए अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है। गौरतलब है कि 6 मिलियन से अधिक लोग ‘कू’ एप्प का उपयोग करते हैं। हाल ही में ‘कू’ ने वेंचर कैपिटल फर्मों से 30 मिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त किया है। इसके साथ ही ‘कू’ का मूल्यांकन 100 मिलियन डॉलर पर आँका गया है।

कू एप्प (Koo App)

‘कू’ एक माइक्रोब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है, इसे ट्विटर के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। कू एप्प को 2020 की शुरुआत में लांच किया गया था, गौरतलब है कि कू एप्प ने भारत सरकार का ‘आत्मनिर्भर एप्प इनोवेशन चैलेंज जीता था। पीएम मोदी ने इस एप्प का ज़िक्र ‘मन की बात’ में भी किया था। कू एप्प की स्थापना अप्रमेय राधाकृष्णन और मयंक बिद्वाटका ने की थी।

Categories:

Tags: , , , , , , , , , ,

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *