केंद्रीय मंत्रिमंडल ने RoDTEP योजना को मंजूरी दी, जो MEIS (Merchandise Export Incentive Scheme) का स्थान लेगी। RoDTEP का पूर्ण स्वरुप क्या है?

उत्तर – Remission of Duties or Taxes on Export Products

13 मार्च, 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने MEIS (Merchandise Export from India) योजना को वापस लेने की मंजूरी दी। इसके स्थान पर RoDTEP (Remission of Duties or Taxes on Export Product) योजना को शुरू किया जाएगा। MEIS को प्रतिस्थापित किया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण निर्यात में और गिरावट आ सकती है। अप्रैल-जनवरी 2019-20 में भारत का निर्यात पहले ही 2% गिर चुका है। RoDTEP विश्व व्यापार संगठन (विश्व व्यापार संगठन) के मानदंडों के अनुरूप है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *