केन्द्रीय सार्वजनिक सेक्टर उद्यमों पर ‘सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण’ किस मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है?
उत्तर – केंद्रीय भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
10 फरवरी, 2020 को केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उद्यम विभाग ने ‘सार्वजनिक उद्यम सर्वेक्षण’ को प्रस्तुत किया। इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले सार्वजनिक उद्यमों के शुद्ध लाभ में 15.5% की वृद्धि हुई है।
2018-19 में बीएसएनएल, एयर इंडिया और MTNL सबसे ज्यादा घाटे में रहने वाली सरकारी कंपनियां रहीं। यह कंपनियां पिछले तीन वर्षों से लगातार घाटे में चल रहीं हैं। इस सर्वेक्षण के अनुसार ONGC, NTPC और इंडियन आयल कारपोरेशन सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली सरकारी कंपनियां हैं।