‘क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ’ श्रेणी में UN Global Climate Action Award किस कंपनी ने जीता?
इनफ़ोसिस
भारतीय आईटी कंपनी इनफ़ोसिस ने ‘क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ’ श्रेणी में UN Global Climate Action Award जीता। इसकी घोषणा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के बाद की गयी। यह पुरस्कार इनफ़ोसिस को दिसम्बर में चिली के सेंटिआगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP25) के दौरान दिया जायेगा।