खेलो इंडिया में तैराकी में 5 पदक जीतने वाली शिवांगी शर्मा किस राज्य से हैं?
उत्तर – असम
शिवांगी शर्मा असम की अग्रणी फ्रीस्टाइल तैराक हैं। उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में असम के लिए 5 स्वर्ण तथा 2 रजत पदक जीते। वे इस इवेंट में कुल सात पदक जीत कर सबसे सफल एथलीट बनीं। उन्होंने यह स्वर्ण पदक 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में जीते। जबकि टीम इवेंट में उन्होंने दो रजत पदक जीते।