गुजरात से बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज का निधन

हाल ही में राज्यसभा सांसद और गुजरात भाजपा के नेता अभय भारद्वाज का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोरोनावायरस के इलाज के दौरान निधन हो गया। अभय भारद्वाज (66), एक प्रमुख वकील थे, वे इस साल जून में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। वे अगस्त में कोविड-19 से संक्रमित पाए गये थे। उन्हें निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
30 नवम्बर, 2020 को भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राजस्थान के राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी का हाल ही में गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हुआ। वह 59 वर्ष की थीं और वे कोरोनावायरस से संक्रमित पायी गयी थीं। वे राजसमंद से तीन बार की विधायक रह चुकी हैं। किरण माहेश्वरी का पिछले कुछ दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों में उनकी तबियत काफी ख़राब हो गयी थी।
अभय भारद्वाज
अभय भारद्वाज का जन्म 2 अप्रैल, 1954 को यूगांडा के कम्पाला में हुआ था। 1969 में गृह युद्ध के कारण उनका परिवार यूगांडा से भारत आ गया। उन्होंने 1980 में बार कौंसिल ऑफ़ गुजरात के साथ अपने अधिवक्ता के करियर की शुरुआत की। वे आरंभिक दिनों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े हुए थे। बाद में वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने। वे भारत के 21वें विधि आयोग के सदस्य भी थे। वे 10 जून, 2016 से 31 अगस्त, 2018 तक विधि आयोग के सदस्य थे।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:BJP , Kiran Maheshwari , अभय भारद्वाज , किरण माहेश्वरी , बीजेपी