गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी किसे कहते है?
गैर-वित्तीय कंपनी उस कंपनी को कहते है, जो कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत पंजीकृत हो| इस कंपनी का कार्य कारोबारियों को उधार देना, विभिन्न प्रकार के शेयरों, स्टॉक, बांड्स, डिबेंचरों, प्रतिभूतियों, पट्टा कारोबार, किराया-खरदी, बीमा कारोबार, चिट संबंधी कारोबार में निवेश करना है|