‘गोतर्द बेस टनल’ कहाँ पर स्थित है?
‘गोतर्द बेस टनल’ स्विट्ज़रलैंड में स्थित है| यह विश्व की सबसे लंबी रेल सुरंग है| 57 किमी लंबी रेल सुरंग ज्यूरिख से लुगानो (दूरी 205 किलोमीटर) के बीच स्विस एल्प्स पर्वत शृंखला के भीतर बनाई गई है। इस सुरंग के कारण यात्रियों को 30 मिनट समय की बचत हुई है|