‘गौरेला-पेंड्रा-मारवाही’ किस राज्य का नव गठित जिला है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
हाल ही में ‘गौरेला-पेंड्रा-मारवाही’ छत्तीसगढ़ का 28वां जिला बना। इस नए जिले को बिलासपुर में से काटकर बनाया गया है। इस नए जिले में तीन तहसीलें तथा तीन विकास खंड (गौरेला, पेंड्रा और मारवाही) हैं। इस जिले में 166 ग्राम पंचायतें, 222 गाँव तथा दो नगर पंचायतें हैं।