ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जक देश कौन है?
उत्तर – भारत
हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व में सबसे ज्यादा सल्फर डाइऑक्साइड का उत्सर्जन करता है। यह रिपोर्ट नासा के ओजोन मॉनिटरिंग इंस्ट्रूमेंट (OMI) उपग्रह से प्राप्त डाटा पर आधारित है।
रिपोर्ट के मुख्य बिंदु
भारत के सन्दर्भ में : भारत विश्व में सल्फर डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा उत्सर्जक देश है। नासा के OMI उपग्रह से प्राप्त डाटा के अनुसार भारत में बड़ी संख्या में सल्फर डाइऑक्साइड हॉटस्पॉट हैं, इसका प्रमुख कारण कोयला दोहन है। भारत में अधिकतर कोयले पर आधारित पॉवर प्लांट में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए डीसल्फराईजेशन तकनीक का उपयोग नही किया जाता है। भारत में सिंगरौली, नेवेली, झारसुगुड़ा, तालचर, कोरबा, चेन्नई, कच्छ, रामागुंदम, चंद्रपुर तथा कोरडी थर्मल पॉवर प्लांट/क्लस्टर प्रमुख उत्सर्जन हॉटस्पॉट हैं।
सरकार द्वारा उठाये गये कदम : केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दिसम्बर, 2015 में कोयले से चलने वाले पॉवर प्लांट्स से सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने के लिए सीमा निश्चित की थी। परन्तु डीसल्फराईजेशन तकनीक की अंतिम समय सीमा को 2017 से बढ़ाकर 2022 कर दिया गया है।
वैश्विक परिदृश्य : विश्व में सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन के प्रमुख हॉटस्पॉट रूस, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, सऊदी अरब, भारत, मेक्सिको, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की तथा सर्बिआ में पाए गये हैं। चीन और अमेरिका ने स्वच्छ उर्जा संसाधनों का उपयोग करके सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी करने में सफलता प्राप्त की है।