चंद्रयान लूना-10 कब लांच किया गया था?
चंद्रयान लूना-10 सोवियत संघ के द्वारा 1966 में लांच किया गया था| सोवियत अंतरिक्ष यान की यह दूसरी सीरीज का 10वां स्पेसक्राफ्ट था। यह पहला मानव निर्मित स्पेसक्राफ्ट था, जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से बाहर गया था| अंतरिक्ष में पहला उपग्रह, पहला जानवर (कुत्ता), पहला इंसान भेजने का रिकॉर्ड भी सोवियत संघ के नाम है|