चीन और पाकिस्तान के बीच शाहीन युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया
हाल ही में चीन और पाकिस्तान के बीच शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गयायह इस अभ्यास का 9वां संस्करण है, इस अभ्यास का आयोजन वर्ष 2011 से किया जा रहा है।
मुख्य बिंदु
इस अभ्यास में दोनों देशों के लगभग 50 लड़ाकू विमानों में हिस्सा लिया, इसमें JF-17, मिराज-III, J-10 और J-11 जैसे लड़ाकू विमान शामिल हुए। गौरतलब है कि इस अभ्यास में पाकिस्तान के प्रमुख लड़ाकू विमान F-16 शामिल नहीं था।
इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच इंटर-ओपेराबिलिटी और रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। गौरतलब है कि यह अभ्यास एक ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख स्टैंड-ऑफ जारी है। भारतीय वायुसेना इस सैन्य अभ्यास को बारीकी से मॉनिटर कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से चीन और पाकिस्तान के बीच संबंधों में मजबूती आई है। चीन पाकिस्तान में कई आर्थिक गतिविधियों में भी संलग्न है।
शाहीन
यह एक हवाई युद्ध अभ्यास है, इसका उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच के संबंधों को मज़बूत बनाना है। इस अभ्यास में पाकिस्तान JF-17 लड़ाकू विमान के हिस्सा ले रहा है। इस अभ्यास में चीन की ओर से J-10 तथा J-11 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं।
Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Shaheed Exercise , Shaheed Exercise 2020 , चीन और पाकिस्तान , चीन और पाकिस्तान सम्बन्ध , शाहीन