जनजातीय मामलों के मंत्रालय और NCERT ने निष्ठा (NISHTHA) के लिए भागीदारी की
जनजातीय मामलों के मंत्रालय और NCERT (National Council of Educational Research and Training) ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में अकादमिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मंत्रालय के दृष्टिकोण को पूरा करने के उद्देश्य से हाथ मिलाया है।
मुख्य बिंदु
- इस साझेदारी का उद्देश्य 3 राज्यों के 120 EMRS शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के बीच उत्कृष्टता हासिल करना है जिन्होंने 40 दिनों का निष्ठा कार्यक्रम (NISHTHA Programme) पूरा किया है।
निष्ठा कार्यक्रम (NISHTHA Programme)
- NISHTHA का अर्थ है “National initiative for School Heads’ & Teachers’ Holistic Advancement”।
- यह NCERT का एक राष्ट्रीय फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
- यह एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम है जिसे शिक्षकों और स्कूल के प्रधानाचार्यों के बीच दक्षताओं के निर्माण के उद्देश्य से शुरू किया गया है।यह एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण (Integrated Teacher Training) के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का प्रयास करता है।
- यह कार्यक्रम भारत में 350 कार्यात्मक EMRS स्कूलों में आयोजित किया जाएगा।
पहला बैच
120 EMRS शिक्षकों और प्राचार्यों के पहले बैच का चयन 3 राज्यों अर्थात हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से किया गया था। इन प्रतिभागियों को 18 मॉड्यूल पर प्रशिक्षित किया गया, जिसमें सीखने के परिणाम, आकलन के तरीके, कला-एकीकृत शिक्षा, लैंगिक समानता, पोक्सो अधिनियम, स्कूलों की कोविड प्रतिक्रिया आदि पहलुओं को शामिल किया गया।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Hindi Current Affairs , Integrated Teacher Training , NCERT , NISHTHA , NISHTHA Full Form , NISHTHA Programme , NISHTHA Programme in Hindi , What is NISHTHA Programme? , जनजातीय मामलों के मंत्रालय , निष्ठा