जनजातीय लोगों के कौशल विकास के लिए किस राज्य में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल सशक्तिकरण व आजीविका केंद्र’ की स्थापना की जायेगी?
उत्तर – गुजरात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुजरात के केवड़िया गाँव में जनजातीय लोगों के कौशल विकास के लिए केंद्र की आधारशिला रखी। इस केंद्र का नाम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल सशक्तिकरण व आजीविका केंद्र’ रखा गया है। यह गुजरात सरकार के सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड और एक तेलंगाना बेस्ड फाउंडेशन की साझा पहल है। गौरतलब है कि विश्व की सबसे ऊंची मूर्ती ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ केवड़िया गाँव में स्थित है। इस मूर्ती को देखने के लिए रोजाना लगभग 17000 लोग आते हैं, इसके लिए स्थानीय जनजातीय युवाओं को पर्यटन तथा मेहमाननवाजी प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।