जैव-इंधन पर राष्ट्रीय नीति को लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
उत्तर – राजस्थान
विश्व जैव इंधन दिवस 2019 के अवसर पर राजस्थान सरकार ने जैव इंधन नियम – 2019 जारी किये और इस प्रकार राजस्थान राष्ट्रीय जैव इंधन नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना। भारत सरकार ने जैव इंधन पर राष्ट्रीय नीति का अनवरण मई, 2019 में किया था। राजस्थान आयलसीड से जैव इंधन के उप्तादन पर बल देना तथा इंधन व उर्जा के विकल्प पर शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना करेगा। जैव इंधन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य सरकार विज्ञापन भी जारी करेगी। राज्य ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् द्वारा जैव इंधन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों का निर्माण किया जायेगा। भारतीय रेलवे की सहायता से राजस्थान में 8 टन उत्पादन की दैनिक क्षमता वाला बायोडीजल प्लांट पहले ही स्थापित किया जा चुका है। बायोडीजल का उपयोग जीवाश्म इंधन के स्थान पर किया जा सकता है। इसका निर्माण वनस्पति तेल, रीसायकल किये गये ग्रीज़, शवाल तथा जंतु वसा से किया जाता है।