जैव विविधता तथा पारिस्थितिकी तंत्र सेवा पर अंतरसरकारी विज्ञान-नीति प्लेटफार्म (IPBES) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – बॉन (जर्मनी)
हाल ही में जैव विविधता तथा पारिस्थितिकी तंत्र सेवा पर अंतरसरकारी विज्ञान-नीति प्लेटफार्म (IPBES) द्वारा “IPBES ग्लोबल असेसमेंट” नामक रिपोर्ट जारी की गयी। इस रिपोर्ट को 50 देशों के 145 विशेषज्ञ लेखकों द्वारा तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में 1 मिलियन जीव-जंतु तथा पौधों की प्रजातियाँ विलुप्त होने की कगार पर है, यह प्रजातियाँ कुछ ही दशकों में विलुप्त हो सकती हैं। इस सूची में 40% उभयचर प्रजातियाँ, 33% रीफ निर्मित करने वाले कोरल तथा एक तिहाई समुद्री स्तनधारी जीव शामिल हैं। इसका मुख्य कारण प्रदूषण, प्राकृतिक आवास का नाश तथा कार्बन उत्सर्जन है।