टाटा लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2019 के लिए किसे चुना गया है?
के. सचिदानंदन
टाटा लिटरेचर लाइव! का आयोजन 14 से 17 नवम्बर, 2019 के दौरान किया जायेगा। इस उत्सव में मलयालम काव्य के अग्रणी कवि के. सचिदानंदन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।