टीबी के बैक्टीरिया माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलॉसिस की खोज कब की गई थी?
टीबी के बैक्टीरिया माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलॉसिस की खोज 24 मार्च 1982 में जर्मन वैज्ञानिक रॉबर्ट कोख ने की थी| टीबी को तपेदिक के नाम से भी जाना जाता है| इसका संक्रमण खांसी, छींक या अन्य तरह के संपर्क से फैलता है| टीबी की रोकथाम के लिए बीसीजी टीके का इस्तेमाल होता है| जर्मन वैज्ञानिक रॉबर्ट कोख को टीबी की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था|