टॉरेस दे पेन नेशनल पार्क कहाँ पर स्थित है?
टॉरेस दे पेन नेशनल पार्क चिली के पैटागोनिया रीजन में स्थित है| गगनचुंबी पहाड़ और ग्लेशियर्स के बीच से दिखने वाले नीले आइसबर्ग और सुनहरी घास इस जगह की पहचान है। यहां के सबसे बेहतरीन दृष्यों में से एक है वे तीन ग्रेनाइट के टावर है जिन पर इस पार्क का नाम रखा गया है। सींग जैसी दिखने वाली चोटियों को ‘क्वर्नो दे पेन’ पुकारा जाता है।