डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आईरिस स्कैनिंग सिस्टम को अंगीकृत करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
उत्तर – महाराष्ट्र
महाराष्ट्र देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आईरिस स्कैनिंग सिस्टम को अंगीकृत किया है। इस सिस्टम को Automated Multi-modal Biometric Identification System (AMBIS) नाम दिया गया है, इससे पुलिस जांचपड़ताल में सरलता मिलेगी। AMBIS यूनिट में कंप्यूटर टर्मिनल, कामेरिचा, आईरिस, फिंगरप्रिंट तथा हथेली को स्कैन करने वाली मशीन शामिल होगी।