ढाई रुपये का नोट कब जारी किया गया था?
ढाई रुपये का नोट 2 जनवरी 1918 में जारी किया गया था| जिस दौर में यह नोट जारी किया किया गया था, उस समय भारतीय मुद्रा ‘आने’ में हुआ करती थी| ब्रिटिश राज में एक रुपये में ’16 आना’ होते थे, इसलिए इसमें दो रुपये के साथ आधा आना भी जोड़ा गया था| यह नोट सफ़ेद कागज़ पर छापा गया था और इस पर जॉर्ज पंचम की मोहर छपी थी| इस नोट पर ब्रिटिश फाइनेंस सेक्रेटरी एम.एम. एस. गब्बी के हस्ताक्षर थे| ब्रिटिश सरकार ने 1926 में यह नोट बंद कर दिया और फिर दुबारा इसे जारी नही किया गया था|