दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किस टेक कंपनी द्वारा किया गया?
फेसबुक
फेसबुक तथा केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय ने मिलकर दक्षिण एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन नई दिल्ली में किया। इस शिखर सम्मेलन में डिजिटल प्लेटफार्म पर जुड़े हुए लोगों तथा समुदायों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गयी। इस शिखर सम्मेलन के दौरान केन्द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने ‘वी थिंक डिजिटल’ नामक वेबसाइट को भी लांच किया। इस वेबसाइट के द्वारा छात्रों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिलेगी। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन सुरक्षा, प्राइवेसी तथा गलत सूचना पर फोकस किया जाएगा।