दुनिया का सबसे पुराना डॉल हॉस्पिटल कहाँ पर स्थित है?
दुनिया का सबसे पुराना डॉल हॉस्पिटल पुर्तगाल में स्थित है| इस हॉस्पिटल में हर तरह की खराब हो चुकी डॉल को ठीक करके नया रूप दिया जाता है| यहाँ प्लास्टिक, कांच, मैटल, फेब्रिक से लेकर चीनी-मिट्टी से बनी डॉल्स को ठीक किया जाता है।