“द इमरजेंसी- इंडियन डेमोक्रेसीज डार्केस्ट ऑवर” पुस्तक के लेखक कौन है?

“द इमरजेंसी- इंडियन डेमोक्रेसीज डार्केस्ट ऑवर” पुस्तक के लेखक ए. सूर्यप्रकाश है| इस पुस्तक में आपातकाल के समय घटित हुई घटनाओं का वर्णन किया गया है| इंदिरा गाँधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा की गई थी| स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था| आपातकाल में चुनाव स्थगित कर दिए गए थे तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई थी|

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *