“नरसिंह राव से नरेंद्र मोदी” पुस्तक के लेखक कौन है?
“नरसिंह राव से नरेंद्र मोदी” पुस्तक के लेखक स्वामीनाथन अंकलेसारिया है| इस पुस्तक में भारत के आर्थिक अतीत के बारें वर्णन किया गया है| स्वामीनाथन अंकलेसारिया अपने लोकप्रिय स्तम्भ ‘स्वामीनॉमिक्स’ के माध्यम से भारत की आर्थिक यात्रा 1991 में उदारीकरण से लेकर 2016 के विमुद्रीकरण तक के प्रख्यात टीकाकार रहे है|