‘नागानन्द’ नाटक के रचयिता कौन है?
‘नागानन्द’ नाटक के रचयिता राजा हर्षवर्धन है| नागानन्द संस्कृत के सर्वश्रेष्ठ नाटकों में से एक है| यह नाटक पांच अंको में है| इस नाटक में गरुड़ देवता को खुश करने के लिये नागों की बलि देने को रोकने के लिये राजकुमार जिमुतवाहन द्वारा अपना शरीर के त्याग का वर्णन किया गया है।