नाडा ने एंटी डोपिंग पर वेबिनार आयोजित किया
हाल ही में नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, मणिपुर ने एंटी-डोपिंग और स्पोर्ट्स साइंस पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार का आयोजन ‘Anti-Doping Nutritional and Therapeutic Needs in Sports’ थीम के तहत किया गया।
मुख्य बिंदु
इस कार्यक्रम का उद्घाटन खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने किया। इसकी अध्यक्षता नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने की। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के अध्यक्ष विटोल्ड वेंका इस कार्यक्रम में ‘गेस्ट ऑफ़ ऑनर’ थे।
NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी)
यह भारत में खेलों में डोपिंग कण्ट्रोल प्रोग्राम की मॉनिटरिंग के लिए भारत में राष्ट्रीय संगठन है। इसकी स्थापना सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1890 के तहत 2005 में की गयी थी, इसका उद्देश्य भारत में डोप-मुक्त खेल सुनिश्चित करवाना है। यह WADA (वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी) के नियमों को लागू करता है।
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा)
वाडा की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र एजेंसी के रूप में है, जो दुनिया भर में सरकारों द्वारा बनाई गयी है और उनके द्वारा वित्त पोषित है। यह एजेंसी वैज्ञानिक अनुसंधान, डोपिंग रोधी क्षमताओं के विकास, शिक्षा और विश्व डोपिंग रोधी संहिता (कोड) की निगरानी जैसी गतिविधियों में शामिल है। इसे खेल में डोपिंग पर लुसेन घोषणा के बाद स्थापित किया गया था।
Categories: खेलकूद करेंट अफेयर्स
Tags:NADA , WADA , एंटी डोपिंग , नाडा , नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी , विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी