निकारागुआ की राजधानी मनागुआ दो घंटे तक भूकंप कब आया था?
निकारागुआ की राजधानी मनागुआ दो घंटे तक भूकंप 24 दिसम्बर 1972 में आया था| इस विनाशकारी भूकंप से जनजीवन तहस-नहस हो गया था और लगभग 10 हजार लोग मारे गए थे| रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई थी और उसकी वजह से कई इमारतों में आग लग गई थी|