नीति आयोग की ‘The Success of Our Schools-School Education Quality Index’ रिपोर्ट में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है?
केरल
नीति आयोग की ‘The Success of Our Schools-School Education Quality Index’ रिपोर्ट में पहले स्थान पर केरल है। केरल के बाद राजस्थान और कर्नाटक का स्थान है। 2016-17 की अवधि के लिए उत्तर प्रदेश सबसे निचले स्थान पर है। यह रिपोर्ट स्कूली बच्चों की सीखने की योग्यता पर आधारित है। केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर, इसके बाद दादरा व नगर हवेली, दिल्ली, पुदुचेरी, दमन व दिउ, अंडमान व निकोबार तथा लक्षद्वीप हैं। इस रिपोर्ट के लिए 2015-16 को आधार वर्ष तथा 2016-17 को सन्दर्भ वर्ष माना गया है।