नेशनल कंटेपरेरी डांस कंपनी की शुरुआत कब की गई थी?
नेशनल कंटेपरेरी डांस कंपनी की शुरुआत 2010 में की गई थी| केएनसीडीसी कोरिया की अकेली ऐसी कंटेपरेरी डांस कंपनी है जिसे सरकार चलाती है। इसका उद्देश्य कोरियन और इंटरनेशनल डांसर्स के सहयोग से हर जनरेशन के लोगों तक कंटेपपेरी डांस पहुंचाना है|