नौसैनिक अभ्यास “SIMBEX-19” का आयोजन भारत और अन्य किस देश के बीच किया जा रहा है?
उत्तर – सिंगापुर
SIMBEX-19 नौसैनिक अभ्यास का आयोजन भारत तथा सिंगापुर के बीच दक्षिण चीन सागर में किया जा रहा है। इसका आरम्भ 16 मई को हुआ। इस नौसैनिक ड्रिल में एडवांस्ड हवाई ट्रैकिंग तथा वेपन फायरिंग इत्यादि का अभ्यास किया जायेगा। इस अभ्यास में भारत की ओर से आईएनएस कलकत्ता तथा शक्ति, लम्बी रेंज वाला समुद्री गश्ती एयरक्राफ्ट P8I हिस्सा ले रहे हैं। सिंगापुर की ओर से इस अभ्यास में समुद्री गश्ती एयरक्राफ्ट फोक्कर-50 तथा F-16 लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं।