न्यू स्वानस्टोन कैसल महल कहाँ पर स्थित है?
न्यू स्वानस्टोन कैसल महल जर्मनी के श्वान्गाउ में 2620 फीट की ऊंचाई पर स्थित है| जर्मनी भाषा में इसे नौश्वास्टेन कैसल भी कहा जाता है| इस महल का निर्माण 1886 में जर्मनी के ‘स्टेट ऑफ़ बवेरिया’ के शासक लुदविग द्वितीय ने थियेटर डाइरेक्टर ओपेरा के प्रसिद्ध रिचर्ड वेगनर की याद में किया गया था|