पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत कब की गई थी?
पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत 19 मई 1894 में की गई थी| इस बैंक को सबसे पहले लाहौर में शुरू किया गया था| यह भारत का पहला ऐसा बैंक था, जिसने पूरी तरह से भारतीय पूँजी के साथ काम शुरू किया था| इस बैंक की नींव एक सिख, एक पारसी, एक बंगाली और हिन्दुओं ने मिलकर रखी थी| पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है| इस बैंक का ब्रिटेन में बैंकिंग सहायक उपक्रम है| हांगकांग और काबुल में इसकी शाखाएँ और अल्माटी, शंघाई, और दुबई में प्रतिनिधि कार्यालय है|