पहला नेचुरोपैथी दिवस कब मनाया गया?
केन्द्रीय आयुर्वेद, योग व नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी (आयुष) मंत्रालय ने 18 नवम्बर को पहला नेचुरोपैथी दिवस मनाया। इसका उद्देश्य डाइट व जीवनशैली में परिवर्तन करके स्वस्थ रहने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। इस दिवस पर केन्द्रीय योग व नेचुरोपैथी अनुसन्धान परिषद् ने स्थानीय नेचुरोपैथी केन्द्रों व अस्पतालों के साथ हेल्थ कैंप, वर्कशॉप और प्रदर्शनी का आयोजन किया।
नेचुरोपैथी की सहायता से कई रोगों को रोकथाम की जा सकती है। यह बिना दवा की चिकित्सा प्रणाली है और इसका वित्तीय भार भी अधिक नहीं है। इसमें जीवनशली में परिवर्तन करके स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है। वर्तमान में नेचुरोपैथी को वैलनेस सेंटर में बढ़ावा दिया जा रहा है।