पहली बार कब पता चला कि धुम्रपान करने से फेफड़ों का कैंसर होता है?
पहली बार 10 अप्रैल 1964 में पता चला कि धुम्रपान करने से कैंसर होता है| एक स्टडी के मुताबिक स्मोकिंग के बाद ब्लड के थक्के तेजी से जमते हैं। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने यह स्टडी की थी। पत्रकारों से भरे कमरे में सर्जन जनरल लुथर टेरी ने कहा था कि सिगरेट के सेवन से फेफड़ों का कैंसर होता है। साथ ही इससे हॉर्ट संबंधी बीमारियां भी होती है|