पाकिस्तान की सेना में पहला हिंदू जवान कब भर्ती किया गया था?
पाकिस्तान की सेना में दानेश नाम का पहला हिंदू जवान 25 सितंबर 2006 में भर्ती किया गया था| दानेश सिंध के थारपाकर जिले का निवासी था| पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को हर प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने का अधिकार है| वहां ईसाई और सिख पहले से ही पाकिस्तान सेना में है| ननकाना साहिब के पुत्र हरचरन सिंह पाक सेना में भर्ती होने वाले पहले सिख थे|