‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल और ‘पीएम-दक्ष मोबाइल एप्प’ को लांच किया गया

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 7 अगस्त, 2021 को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में ‘पीएम-दक्ष’ पोर्टल और ‘पीएम-दक्ष’ मोबाइल एप्प को लांच किया।

मुख्य बिंदु 

  • PM-DAKSH पोर्टल और मोबाइल एप्प को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों और सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूहों के लिए कौशल विकास योजनाओं को सुलभ बनाने के लिए इस पोर्टल और एप्प को विकसित किया गया है।
  • इस पहल की मदद से लक्षित समूहों के युवा आसानी से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठा सकेंगे।

पीएम-दक्ष (PM-DAKSH)

PM-DAKSH का अर्थ प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल संपूर्ण हितग्राही योजना (Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi Yojana) है। यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 से लागू की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र लक्ष्य समूह को निम्नलिखित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा :

  • अप-स्किलिंग या री-स्किलिंग कार्यक्रम
  • अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • उद्यमिता विकास कार्यक्रम

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (National e-Governance Division – NeGD

NeGD को 2009 में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया गया था। इसे डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के तहत एक स्वतंत्र व्यापार प्रभाग के रूप में बनाया गया था। NeGD 2009 से कार्यक्रम के प्रबंधन और कार्यान्वयन में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को समर्थन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह केंद्र और राज्य स्तरों पर कई ई-गवर्नेंस परियोजनाओं और पहलों को लागू कर रहा है।

Categories:

Tags: , , , , , , , , , , ,

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *