पीएम मोदी ने किया नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 जनवरी 2021 को नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव का उद्घाटन वर्चुअली किया। इस वर्चुअल इवेंट में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद  रहे।

मुख्य बिंदु

नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का आयोजन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनपीएल) द्वारा किया जा रहा है। CSIR-NPL अपनी स्थापना के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है। इसकी स्थापना 4 जनवरी, 1947 हुई थी। CSIR-NPL भारत में SI यूनिट मानकों को बनाए रखता है।

राष्ट्रीय मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का विषय ‘राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए मेट्रोलॉजी’ है। प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य’ और ‘National Atomic Timescale’ को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा, पीएम ने ‘राष्ट्रीय पर्यावरण मानक प्रयोगशाला’ की आधारशिला भी रखी।

भारतीय निर्देशक द्रव्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गुणवत्ता आश्वासन के लिए प्रयोगशालाओं के परीक्षण और अंशांकन का समर्थन करता है। नेशनल एटॉमिक टाइम्सकैल भारतीय मानक समय 2.8 नैनोसेकंड की सटीकता के साथ उत्पन्न करता है।

CSIR

यह एक अनुसंधान व विकास संगठन है। यह समुद्र विज्ञान, संरचनात्मक और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, धातु विज्ञान आदि क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य करता है। इसकी स्थापना वर्ष 1942 में की गयी थी।

Categories:

Tags: , , , , , , ,

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *