प्यूरिम उत्सव कहाँ पर आयोजित किया जा रहा है?
प्यूरिम उत्सव फिलिस्तीन के शहर हेबरोन में आयोजित किया जा रहा है| यह उत्सव प्रतिवर्ष प्राचीन पर्शिया (आज के ईरान) में रहने वाले यहूदी लोगों को वहां की रानी एस्थर द्वारा बचाए जाने की याद में मनाया जाता है| रानी एस्थर ने अपने एक सहायक की सभी यहूदियों को एक दिन में खत्म करने की योजना को पर्दाफाश करके यहूदियों को बचाया था|