प्रथम अमेरिका-आसियान समुद्री अभ्यास किस देश में शुरू हुआ?
उत्तर – थाईलैंड
थाईलैंड में प्रथम अमेरिका-आसियान समुद्री अभ्यास शुरू हुआ । इसका आयोजन चोन बुरी सत्ताहिप जिले में रॉयल थाई फ्लीट के मुख्यालय में किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस अभ्यास का उद्देश्य क्षेत्रीय नौसेनाओं को मानवीय सहायता तथा आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए प्रशिक्षित करना है। इस अभ्यास के द्वारा क्षेत्र में साझा समुद्री सुरक्षा सम्बन्धी प्राथमिकताओं के लिए एकजुट होकर कार्य किया जायेगा। इस संयुक्त अह्यास में 1250 सैन्य कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। इस अभ्यास के तहत थाईलैंड की खाड़ी तथा दक्षिण चीन सागर में ड्रिल्स का आयोजन किया जायेगा। इस अभ्यास का समापन सिंगापुर में होगा।